अनामिका भारती।लोहरदगा:उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में शनिवार को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2025 एवं वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) को लेकर परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं प्रश्नपत्र-सह-गश्ती दण्डाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि परीक्षा केंद्रों पर झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। परीक्षार्थियों के बीच एक बेंच पर निर्धारित दूरी रखी जाए ताकि परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराया जा सके। कदाचार की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों सीसीटीवी चेक करा लें। परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था रहे और टॉयलेट की साफ-सफाई सुनिश्चित हो। कमरे में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था रहे।पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय प्रत्येक परीक्षार्थी की जांच ठीक से की जाए। परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी परीक्षार्थी किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गजट (मोबाईल, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ इत्यादि) ना ले जाए और इसका कड़ाई से पालन किया जाए। 11 फरवरी से प्रारंभ हो रही है परीक्षा।दोनों परीक्षाएं 11 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं जो तीन मार्च 2025 तक संचालित होंगी। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2025 के लिए लोहरदगा जिला में 17 केंद्रों में आयोजित की जाएगी जो सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में कुल 7205 परीक्षार्थी शामिल होंगे।वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) के लिए लोहरदगा जिला में 12 केंद्रों में आयोजित की जाएगी जो दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में कुल 4725 परीक्षार्थी शामिल होंगे।वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2025 के परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या:• एसएस हाई स्कूल, किस्को: 552• प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, किस्को: 210• गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, किस्को: 459• गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल, माराडीह, कुडू: 538• प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, कुडू: 439• गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, टाकू, कुडू: 391• राजकीयकृत बुनियादी स्कूल, कुडू: 457• एमएलए इंटर कॉलेज, लोहरदगा: 467• एसएएसवीएम हाई स्कूल, लोहरदगा: 522• गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, लोहरदगा: 335• गवर्नमेंट प्लस टू चुन्नीलाल हाई स्कूल, लोहरदगा: 430• उर्सुलाईन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, लोहरदगा: 361• लुथेरन हाई स्कूल, लोहरदगा: 254• गवर्नमेंट लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू हाई स्कूल, भण्डरा: 556• गवर्नमेंट अपग्रेडेड हाई स्कूल, बिटपी, भण्डरा: 457• गवर्नमेंट प्लस टू नंदलाल हाई स्कूल, अर्रू, सेन्हा: 418• आर गर्ल्स मिडिल स्कूल, सेन्हा: 359वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) के परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या:एमएलए इंटर महिला कॉलेज, लोहरदगा: 525• गवर्नमेंट प्लस टू चुन्नीलाल हाई स्कूल, लोहरदगा: 488• गवर्नमेंट कस्तुरबा गर्ल्स मिडिल स्कूल, लोहरदगा: 241• एमएल अग्रवाल एसवीएम इंटर कॉलेज, लोहरदगा: 422• एसएएसवीएम हाई स्कूल, लोहरदगा: 375• मंजूरमति हाई स्कूल, महादेव आश्रम, लोहरदगा: 580• गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, लोहरदगा: 306• संत स्तानिसलाउस हाई स्कूल, कैमो पतराटोली: 330• संत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल, कैमो पतराटोली: 316• उर्सुलाईन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, लोहरदगा: 385• उर्सुलाईन कॉन्वेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल, लोहरदगा: 381• लुथेरन हाई स्कूल, लोहरदगा: 376बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, कोषागार पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, दण्डाधिकारी, उड़न दस्ता दल आदि उपस्थित थे।
Our Visitor
0
3
9
1
0
4
Views Today : 5
Total views : 51154