spot_img
Homeप्रदेशलोहरदगा स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर उपविकास आयुक्त ने की...

लोहरदगा स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर उपविकास आयुक्त ने की आवश्यक बैठक।

अनामिका भारती।लोहरदगा:उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में लोहरदगा जिला स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिला के सभी कार्यालय प्रधान व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के आवश्यक बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। बैठक में 17 मई 2025 को जिला के स्थापना दिवस के मौके पर समाहरणालय के समीप मैदान में मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

इसमें विभिन्न विभागों को अपनी योजनाओं से सम्बंधित स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया। सभी विभागों द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा जिसकी सूची समर्पित करने का निर्देश दिया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता, स्पीच कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया जाएगा। 10वीं/12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। सभी विभागों विभिन्न जिम्मेवारियां सौंपीं गयीं। बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular