spot_img
Homeप्रदेशलोहरदगा जिला अधिवक्ता संघ द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन ।

लोहरदगा जिला अधिवक्ता संघ द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन ।

होली रंगों का त्यौहार है आपके जीवन भी रंगीन बने : राजकमल मिश्रा (पीडीजे )

होली पर्व परिवर्तन की निशानी है, भाईचारा के साथ मनाएं :अखिलेश कुमार तिवारी (एडीजे 1)

अधिवक्ता गण के बीच आपसी सद्भावना बने होली मिलन का उद्देश्य : लाल दीपक नाथ शाहदेव (महासचिव )

अनामिका भारती।लोहरदगा : लोहरदगा अधिवक्ता संघ के महासचिव लाल दीपक नाथ शाहदेव की अध्यक्षता में अधिवक्ता भवन में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया |

अधिवक्ता लिपिक संघ के लिपिक गण

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा, ए डी जे 1 अखिलेश कुमार तिवारी, सी जे एम श्रीकांत मिश्रा, एस डी जे एम अमित कुमार गुप्ता, डालसा सचिव राजेश कुमार, जे एम मिस जया स्मिता कुजूर, लोक अभियोजक मिनी लकड़ा, चन्दन एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे |

होली मिलन समारोह में अधिवक्ता गण

सर्वप्रथम अधिवक्ता संघ द्वारा न्यायाधीश गण को सीनियर अधिवक्ता सचिन्द्र सिंह द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया | उसके बाद होली मिलन कार्यक्रम के तहत वरीय अधिवक्ता मुनिन्द्र प्रसाद, अजय मित्तल, नसीम अंसारी और हेमंत सिन्हा द्वारा होली से सम्बंधित जानकारी और कविता तथा चुटकुले के माध्यम से हास्य रंग में रंगने का प्रयास किया गया,

पीडीजे राजकमल मिश्रा सम्बोधित करते हुए

वहीँ विवेक कुमार द्वारा फागुवा गीतों के माध्यम से सभी न्यायाधीश और अधिवक्ता को ग़ुलाल लगा कर होली मिलन समारोह की सुरुवात किया गया,तदुपरांत सभी न्यायाधीश और अधिवक्ता गण एक दूसरे के गाल में ग़ुलाल लगा कर होली मिलन किया गया |

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा ने कहा की होली रंगों का त्यौहार है सभी का जीवन रंगों की भांति रंगीन हो सभी के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आये यही शुभकामना है, साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित अधिवक्ता गण से कहा की आज आपकी सफ़ेद कमीज रंगों में सरोबार होना चाहिए ताकि आपको रंगों का त्यौहार जैसा महसूस हो सके

ए डी जे 1 अखिलेश तिवारी सम्बोधित करते हुए

|इस अवसर पर ए डी जे 1 अखिलेश कुमार तिवारी ने कहा की होली परिवर्तन की निशानी होती है, जब ऋतु परिवर्तन होता है तभी इंसान के जीवन में बदलाव भी लाता है, बसंत ऋतू में सभी पेड़ो से पतझड़ होकर पुनः नया पत्तों का आगमन प्रारम्भ हो जाता है ऐसे समय में ही होली जैसी पवित्र त्यौहार आता है जो इंसान के जीवन में भी नई परिवर्तन की राह दिखाता है |

लोक अभियोजक और महिला अधिवक्ता गण भी एक दूसरे को ग़ुलाल लगा कर होली मनाते

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ द्वारा जलपान की व्यवस्था किया गया और लोग ग़ुलाल में सरोबार हो गए सभी एक दूसरे को ग़ुलाल लगा कर नये वर्ष की बधाई भी दिया गया | वहीँ लिपिक संघ द्वारा भी अधिवक्ता संघ के बैनर के तत्वाधान में होली मिलन किया गया

न्यायाधीश गण और अधिवक्ता गण एक दूसरे को ग़ुलाल लगाते हुए

| इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता मुनिन्द्र प्रसाद, मनोज प्रसाद, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, मंच संचालन लाल धर्मेंद्र शाहदेव, राकेश अखौरी, हेमंत सिन्हा, विवेक कुमार, अजय मित्तल, प्रवीण भारती, देवशीष कार, बी एन तिवारी, नसीम अंसारी, सुरीला देवी, गौतम देवघरिया, आशीष कुमार, आयुष लाल, शेखर सिन्हा, नेहा गुप्ता,

उपस्थित अधिवक्ता गण

तरुण देवघरिया, दिनेश साहू, आनंद अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सतीश विद्यार्थी, सहित अनेक अधिवक्ता के साथ लिपिक संघ के नागेशवर पांडेय, जितबाहन महतो,जसवंत उरांव,संजय कुमार महतो, योगेंद्र बड़ाइक,प्रमोद प्रजापति,मनोज कुमार गुप्ता, सोनू वर्मा आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular