ब्यूरो चीफ अनामिका भारती :लोहरदगा:विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सोमवार को स्वीप कोषांग की टीम द्वारा पुलिस लाइन लोहरदगा में हस्ताक्षर अभियान और मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई और सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को 13 नवंबर 2024 को होनेवाले मतदान के दिन अपने
मतदाधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। भारत के नागरिक के रूप में सभी को लोकतांत्रिक परंपरा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य प्रलोभन से स्वयं को दूर रखते हुए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलायी गई।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी-सह-जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा,स्वीप कोषांग के सभी पदाधिकारी व कर्मीगण उपस्थित थे।