spot_img
Homeप्रदेशललित नारायण स्टेडियम के सामने नगर परिषद द्वारा मिट्टी काटकर लगाए ढेर...

ललित नारायण स्टेडियम के सामने नगर परिषद द्वारा मिट्टी काटकर लगाए ढेर से हो रही लोगों को परेशानी:रितेश कुमार।

अनामिका भारती।लोहरदगा:ललित नारायण स्टेडियम के सामने नगर परिषद द्वारा मिट्टी काटकर रास्ते में ढेर लगा दिया गया है, जिससे मॉर्निंग वॉक करनेवाले बड़े बुजुर्ग, युवा तथा महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद ने जिस मकसद से यह गड्ढा किया है या तो उस कार्य को पूर्ण करे अथवा ढेर लगे मट्टी तथा कचड़ा को स्टेडियम के सामने से साफ करके बाधित आवाजाही को दूर करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular