अनामिका भारती।लोहरदगा/सेन्हा:रविवार को सेन्हा प्रखण्ड के मनोरम स्थल नन्दगाँव फार्म में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला इकाई लोहरदगा के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयन्ती सह कर्तव्य बोध पखवाड़े का शुभारम्भ और वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चोन्हस उरॉव ने की ।

दीप प्रज्वलन के साथ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं उपस्थित सभी लोगों के द्वारा पुष्पार्चण कर कार्यक्रम की शुरुआत् हुई । आगत सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन के साथ विषय प्रवेश महामंत्री प्रदीप कुमार हिन्द ने किया । प्रदेश सह संयोजक विजय बहादूर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक ऐसा शिक्षक संगठन है जो शिक्षा , समाज और राष्ट्र के प्रति शिक्षकों को उनके कर्त्तव्यों का बोध कराते हुए शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु निरंतर तत्पर रहता है । शिक्षकों की कई समस्याओं के लिए विभागीय उदासीनता के प्रति रोष व्यक्त करते हुए आपसी एकता को सुदृढ़ करने की अपील की ।
कार्यक्रम के अन्य मंचासीन अतिथियों में राज्य प्रतिनिधि रामचन्द्र उराँव , प्रदेश मीडिया प्रभारी अरुण कुमार दास उपस्थित थे । आयोजन में महती भूमिका बिकेश कुमार सिन्हा एवं सुमन कुमार दास की रही ।

कार्यक्रम में अनुग्रह कुमार , सुजीत रजक , नवनीत कुमार गौड़ , अनिरुद्ध साहु , सुनील कुमार , नीलम संजीव रेड्डी , विनोद कुमार सिंह , कुंवर लोहरा , अवधेश कुमार यादव , राम सिंह , श्रवण कुमार , अविनाश रंजन सिन्हा , सुदामा सिंह , रामकुमार वर्मा , विरेन्द्र कुमार सिंह , अजय कुमार , राजीव रंजन , विजय कुमार झा , नरेश कुमार सिंह , सतीश चन्द्र उराँव , रामकिशोर भगत , अभिषेख कुमार , बिरेन्द्र कुमार सिंह , अरबिन्द कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे ।