शिविर में भीड़भाड़ रहने और सर्वर डाउन भीमी गति से काम करने के कारण लोगों को हो रही भारी परेशानी
आकाश कुमार चंदवा। उपायुक्त के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से गुरुवार को कामता पंचायत सचिवालय परिसर में राशनकार्ड धारीयो की कार्ड में अंकित सभी सदस्यों की ई- केवाईसी (अंगुठा फिंगर) को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राशनकार्ड मे अंकित सभी सदस्यों ने अपना अपना अंगुठा का फिंगर लगाकर ई – केवाईसी कराया। जिनका राशनकार्ड नहीं बन पाया था और नाम नहीं जुड़ा था वे इसके लिए ऑनलाइन कराया। सर्वर डाउन रहने के कारण एक बजे तक एक भी अंगुठा फिंगर नहीं लग पाया था, इसके बाद अंगुठा फिंगर काफी धीमी गति से लगना शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक अंगुठा का फिगर ई-केवाईसी हुआ, बड़ी मुश्किल से करीब एक सौ लोगों का अंगुठा फिंगर लग पाया। शिविर में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, डीलर शाहीद खान, चदवा लैंपस बीनोद कुमार, सिद्धेश्वर गंझु, खुशबू देवी, सुनील राम, प्रज्ञा केंद्र संचालक सौदागर खान, गंदरू उरांव, ग्राम प्रधान पचु गंझु, सुले उरांव, वार्ड सदस्य अफसाना बीवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद थे।पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि सर्वर को दुरुस्त की जाय ताकि राशनकार्ड धारक परेशानी से बच सकें, शिविर में भीड़भाड़ रहने और सर्वर डाउन भीमी गति से काम करने के कारण दिन दिन भर शिविर में रहने के बाद भी राशनकार्ड धारक अंगुठा का फिंगर नहीं लगा पा रहे हैं, शिविर से निराश होकर लौट जा रहे हैं।