spot_img
Homeप्रदेशराज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय का सराहनीय प्रदर्शन गौरव की बात:नीलोफर खुर्शीद।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय का सराहनीय प्रदर्शन गौरव की बात:नीलोफर खुर्शीद।

अनामिका भारती। लोहरदगा:राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में लोहरदगा जिला मुख्यालय अवस्थित रा. बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा की नौवीं कक्षा की छात्रा करीना उरांव ने कहानी वाचन विधा में राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रा करीना उरांव के इस शानदार प्रदर्शन और उपलब्धि पर विद्यालय परिवार गदगद् है। विद्यालय परिवार ने पुरस्कार लेकर रांची से वापस लौटने करीना सहित पूरे जिला की टीम का भव्य स्वागत किया।विद्यालय के शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने

प्र.प्रधानाध्यापिका नीलोफर खुर्शीद मैम के नेतृत्व में सभी आगंतुक को पुष्पगुच्छ दिया और मुख्यद्वार से ही हाथ धुला कर और चंदन टीका लगा कर पूरी टीम को पुष्पवर्षा करते हुए मुख्य मंच तक लेकर गए।

मौके पर प्र. प्रधानाध्यापिका नीलोफर खुर्शीद ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय सहित पूरे जिला के लिए यह गौरव का विषय है।हमारे विद्यालय की छात्रा करीना उरांव ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर छात्राओं की प्रतिभा को पहचान दिलाई है।

मौके पर उन्होंने साथ गई एस्कॉर्ट शिक्षक पीएमश्री रा. उ. उच्च विद्यालय जिंगी के प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी,सुनिता साहू शिक्षिका केजीबीवी भंडरा एवं सलोनी सिकदर शिक्षिका जेबीएवी पेशरार सहित रांची गई पूरी टीम का आभार प्रकट किया। मौके पर अलीरजा अंसारी ने भी छात्राओं को

आत्मविश्वास बनाए रखने एवं अपनी प्रतिभा को निखारते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुरैया शबा एवं धन्यवाद प्रेषण सुनिता टोप्पो ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं सुनिता स्टेला, जेबा कौसर, सुनिता कुमारी, सुधा रानी, पूनम तिर्की आईसीटी इंस्ट्रक्टर दिव्या ठाकुर सहित विद्यालय की सभी छात्राएं उपस्थित थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular