आकाश कुमार चंदवा राजकीय कृत मध्य विद्यालय चंदवा के शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा डिस्लेक्सिया पर आधारित जागरूकता मौन रैली निकाली गई जो मिडिल स्कूल से निकलकर इंदिरा चौक होते हुए कुसुम टोली तक रैली गई। बताते चलें की डिस्लेक्सिया एक प्रकार की बीमारी है जिसमें अक्षरों एवं वर्तनी की पहचान सही से नहीं हो पाती है
, यह जागरूकता अभियान हर वर्ष अक्टूबर माह में मनाया जाता है, विद्यालय के बच्चों के द्वारा तख्ती में स्लोगन लिख कर इस जागरूकता अभियान का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया।मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राधिका कुमारी शिक्षक इम्तेयाज खान, विनोद राय, शिक्षिका रुक्मिणी, विजया लक्ष्मी , विभा कुमारी, फुलवंती कच्छप, सुनीता कुमारी, आश्रिता मिंज, आदि शामिल थे।