अनामिका भारती।लोहरदगा:रांची के रातू स्थित जेसीईआरटी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में कहानी वाचन विधा में राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त कर लौटी रा. बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा की छात्रा करीना उरांव सहित पूरी टीम की वापसी पर लोहरदगा जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो

एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सुनंदा दास से मिलने जिला कार्यालय पहुंची।दोनों अधिकारियों ने बच्ची करीना सहित रांची गए इस्कॉर्ट शिक्षक अलीरजा अंसारी, शिक्षिका संगीता कुमारी साहू एवं सेनाली सिकदर सहित पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।

टीम को जलपान कराया और अपने बिजी शिड्यूल से समय निकाल कर बच्चों सहित एस्कॉर्ट शिक्षकों से बातें की।पदाधिकारियों ने करीना की 17 मिनट की कहानी पूरे धैर्य से सुना और एक बच्ची का मोनो एक्ट भी देखा।
आनेवाले वर्षों में किन क्षेत्रों में सुधार कर हम राज्य स्तरीय कला और खेल प्रतियोगिताओं में जिला का प्रदर्शन और बेहतर कर सकते हैं इस पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी बिनय बंधु कच्छप एवं अ. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमलीन सुरीन सहित शिक्षकों से सुझाव लिए
और कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो ने कहा कि अभी ये शुरूआत है।

जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। आने वाले दिनों में लक्ष्य निर्धारण करते हुए, बेहतर रणनीति बना कर बच्चों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे। किसी भी विधा में राज्य में पोजिशन प्राप्त करना गौरव का विषय है इसलिए सबको हौसला बुलंद रखना है।

जिला शिक्षा अधीक्षक सुनंदा दास ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कला के क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभा को आगे लाने के लिए व्यक्तिगत रूप से रूचि लेते हुए समय निकाल कर बच्चों को इसके गुर सिखाएंगी।

उन्होंने रांची गई टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिला का प्रदर्शन उत्साहवर्धक है।

इस उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी बच्चों का खूब हौसला बढ़ाया और आगे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
