spot_img
Homeप्रदेशमांडर में ऐतिहासिक दो दिवसीय मुड़मा मेला का समापन आज, सीएम हेमंत...

मांडर में ऐतिहासिक दो दिवसीय मुड़मा मेला का समापन आज, सीएम हेमंत होंगे शामिल

मुड़मा जतरा झारखंड राज्य में आयोजित होने वाला वार्षिक आदिवासी मेला है,

रांची :राजधानी रांची के मांडर प्रखंड क्षेत्र में ऐतिहासिक मुड़मा मेले का समापन आज। समापन समारोह में शामिल होंगे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन। राजी पाड़हा समिति की ओर से हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। मुड़मा जतरा झारखंड राज्य में आयोजित होने वाला वार्षिक आदिवासी मेला है, जिसका आयोजन दशहरा के दसवें दिन किया जाता है। राजधानी रांची से 30-35 किलोमीटर दूर स्थित मांडर में ऐतिहासिक मुड़मा जतरा लगता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular