spot_img
Homeप्रदेशमहुआडांड़ छत्तीसगढ़ रोड चम्पा घाटी में टमाटर लदा पिकअप वाहन पलटा,बाल बाल...

महुआडांड़ छत्तीसगढ़ रोड चम्पा घाटी में टमाटर लदा पिकअप वाहन पलटा,बाल बाल बचे चालक व उपचालक

सहजाद आलम महुआडांड़*महुआडांड़ छत्तीसगढ़ रोड चम्पा घाटी में टमाटर लदा हुआ वाहन ब्रेक डाउन होने के कारण पलट गया। जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार रात की है।यह पिकअप वाहन छत्तीसगढ राज्य के शंकरगढ़ से टमाटर लेकर महुआडांड़ बाजार आ रही थी। बृहस्पतिवार को महुआडांड़ में हाट बाजार लगता है। छत्तीसगढ़ नजदीक होने के कारण व्यापारी लोग वहां से टमाटर लाकर यहां बेचते हैं। छत्तीसगढ़ में टमाटर की खेती अधिक की जाती है जिसके कारण उचित दामों पर टमाटर मिल जाता है। दुर्घटना के बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा महुआडांड़ थाना को दिया जा चूका है।इस घटना में चालक व उपचालक दोनों सुरक्षित हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular