टीपू खान बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरेगड़ा पंचायत स्थित सावासार गांव में बुधवार अहले सुबह घरेलू कार्य करने के दौरान महिला आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सावासार निवासी संगीता उरांव 29 वर्ष अपने घर में चूल्हा जला रही थी की इसी दौरान आग के लपेट में आ कर झुलस गई। जिसके बाद परिजनों ने महिला को आनन-फानन में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक सिद्धार्थ कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई वही स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि महिला 50 प्रतिशत से अधिक जल गई है स्थिति नाजुक है।
