सहजाद आलम मनिका विधान सभा चुनाव को लेकर 18 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने लिए महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया । इस संबंध महुआडांड़ एसडीओ बिपिन कुमार दुबे ने बताया की नामांकन को लेकर आरओ ऑफिस में दो टेबल लगाया है।कई स्तर पर नामांकन को लेकर संबंधित मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई। नामांकन दाखिल संबंधित कार्यालय परिसर के 100 मीटर के आसपास तक धारा 144 लागू कर दिया गया है।नामांकन को लेकर प्रत्याशी के साथ दो से तीन लोग आरओ ऑफिस में आकर नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है।नामांकन दाखिल कार्यालय के 100 मीटर दायर तक बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए है
Our Visitor
0
3
9
1
0
8
Views Today : 10
Total views : 51159