अनामिका भारती।लोहरदगा:विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में रविवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक नगर भवन, लोहरदगा में हुई।इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया की अहम जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारियों की है। मतदान के समय जो रिजर्व ईवीएम हैं उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है। ईवीएम को सुरक्षित वाहनों में ही रखा जाए और किसी भी परिस्थिति में ईवीएम को छोड़कर कहीं जाना नहीं है। बिना पुलिस के ईवीएम वाले वाहन का मूवमेंट नहीं हो। इस्तेमाल किये गये ईवीएम और बिना इस्तेमाल किये गये ईवीएम कोे अलग-अलग रखना है। किसी भी स्थिति में ईवीएम स्थान पर मिक्स नहीं करना है। मतदान के दिन बूथों में मतदाताओं की लाईन नियमित रूप से चलती रहनी चाहिए। अगर मतदान प्रक्रिया धीमी है तो इसकी सूचना जिला के वरीय पदाधिकारियों को दें। आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक सहयोग जिला स्तर से दिया जाएगा। बूथों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो। लाईन धीमी किसी भी स्थिति में नहीं चले। जिन बूथों में वोटिंग चार बजे तक होना है उसमें ख्याल रखा जाए।

पीठासीन पदाधिकारी द्वारा प्रत्याशी के एजेंट को निर्धारित प्रारूप समय से उपलब्ध करा दिया जाए। मोबाईल एप्स पर समय से डेटा अपलोड किये जाएं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई भी पदाधिकारी इधर-उधर भ्रमणशील नहीं रहें। दवाईंया और अन्य जरूरत की वस्तुएं अपने साथ रखें। यूनिट की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही होनी चाहिए।पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा सर्वोपरि:हारिस बिन जमां।पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि बीते बार बहुत ही बढ़िया तरीके से निर्वाचन संपन्न कराया था। पोलिंग पार्टियों को अच्छी तरह सुरक्षा देना आपकी जिम्मेवारी है। अपने वाहनों की टैगिंग समय से करा लेंगे। पुलिस पदाधिकारी और सेक्टर पदाधिकारी एक दूसरे के बीच बेहतर समन्वय बना कर रखेंगे। जिन पोंलिंग बूथों में चार बजे का पोलिंग है वहां लाईन में लगे हुए मतदाताओं को वोटिंग करा लेना है। कोई भी काम हड़बड़ी में नहीं करना है। सभी प्रारूप बेहतर तरीके से भरा जाना है। क्यूआरटी टीम और सीएपीएफ टीम के साथ नियमित रूप से संपर्क में रहेंगे। जिन ईवीएम में वोट समाप्त हो जाएगा उन्हें जमा कर स्कॉट करते हुए निर्धारित रिसिविंग सेंटर में जमा करना है।


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन निश्चित रूप से करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी व सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।