ब्यूरो चीफ अनामिका भारती लोहरदगा: शनिवार जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी सेविका /सहायिका , महिला पर्यवेक्षिका,सीडीपीओ द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के मतदाताओं के बीच हल्दी चावल देकर परंपरागत तरीके से 13 नवम्बर 2024 को मतदान हेतु आमंत्रित किया गया।विधानसभा निर्वाचन हेतु गठित स्वीप कोषांग के द्वारा लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों/कम मतदान प्रतिशत वाले दुर्गम क्षेत्र पेशरार प्रखण्ड के ग्राम बालाडीह, जवाल, हेसाग, कुम्बा टोली, बांडी, हतवल, दुंदुरू, मुंगो,ऊपर तुरियाडीह,सिंदूर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी-सह-वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग तथा अन्य स्वीप कोषांग के पदाधिकारी/कर्मी , जेएसएलपीएस के पदाधिकारी द्वारा उक्त ग्रामों में अभियान चला कर एवं परम्परागत तरीके से हल्दी चावल देकर मतदान हेतु आमंत्रित किया गया।विशेष रूप से आदिम जनजाति परिवारों के बीच अभियान चला कर आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु अपील की गई।