spot_img
Homeप्रदेशमंगला शोभायात्रा में दिखी सनातनी एकता की झलक।

मंगला शोभायात्रा में दिखी सनातनी एकता की झलक।

अनामिका भारती।लोहरदगा:केंद्रीय महावीर मंडल के तत्वाधान में कल लोहरदगा नगर के उत्तरी तथा दक्षिणी क्षेत्र में विभिन्न अखाड़ों द्वारा मंगला शोभायात्रा निकाला गया। जिसमें ढोल, नगाड़ों व पारम्परिक हथियार के साथ नगर क्षेत्र के अखाड़ों द्वारा डंका बाज़ा, बजरंग बली की जय तथा चैता बजाकर रामोत्सव मनाया गया।

इस दौरान उत्तरी क्षेत्र का अखड़ा के लोग पॉवरगंज, देवी मंदिर में अपने क्षेत्र से बाज़ा बजाते व खेल का प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। जबकि दक्षिण क्षेत्र में विभिन्न अखाड़ों के रामभक्त गाजा बाज़ा

के साथ शोक विनाशक हनुमान मंदिर गुदरी बाजार पहुंचे। जहाँ पर पहुंचकर सभी अखाड़ों के रामभक्तों द्वारा भगवा झंडा लहराकर, मशाल तथा छूट लाठी का खेल दिखाकर मंगला शोभायात्रा का शोभा बढ़ाया गया।

बता दें कि केंद्रीय महावीर मंडल लोहरदगा को मंगला शोभायात्रा हेतु दो जोन में विभक्त किया गया है, उतरी जॉन में रैलवे साइडिंग, बाबा मठ, ब्रह्मन्डिहा, बाल्मीकि नगर, मैना बगीचा इत्यादि का अखाड़ा के लोग को शोभा यात्रा के साथ देवी मंदिर पावर गंज पहुँचना होता है।

जबकि दक्षिणी क्षेत्र से बरवा टोली, मोटिया संघ, बी आई डी, मिशन चौक, नवारीपाड़ा, तिवारी दुरा, हटिया गार्डन, तेतर तर, थाना टोली, बजरंग दल अमला टोली का अखाड़ा के लोग शोक विनाशक हनुमान मंदिर, गुदरी बाजार मंगला शोभायात्रा लेकर पहुँचना होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular