“अनामिका भारती।लोहरदगा/कुडू:अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुडू लोहरदगा में “भाषा संस्कृति और हम” कार्यक्रम के अंतर्गत विविध प्रकार के आयोजन जिसमे विविध राज्यों की संस्कृति,नृत्य,भाषा,भाषण आदि क्रियाकलाप कराए गए। राजस्थानी,पंजाबी,संथाली,मुंडा, उरांव, दक्षिण भारत की संस्कृति का प्रदर्शन किया गया।भाषण प्रतियोगिता में काजल,रोशनी,मुन्नी, सीमा,विक्रम,सुधा,सुक्यूमित,
कंचन,अकांक्षा,एंजेल आदि ने भाग लिया इसमें प्रथम स्थान विक्रम,दूसरा स्थान रोशनी और तीसरा स्थान एंजेल रोज को मिला ,नृत्य में संथाली समूह विजेता रहा।कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी समेत कुंदन गिद्ध आदि उपस्थित रहे।
