अख़्तर बेतला – /लातेहार / बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के बेतला कुटमू चौक पर लातेहार निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने शत प्रतिशत मतदान कराने को मतदाताओ को शपथ दिलाया ।वहीं शपथ दिलाने से पहले बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज सीओ मनोज कुमार ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को बुके देकर शौवागत किया। जिसके बाद स्वच्छ और शत -प्रतिशत मतदान कराने को लेकर मतदाता ओ को उपायुक्त ने शपथ दिलाते हुए कहा की पहले मतदान फिर जलपान करना है हर घर से सुबह सात बजे अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने का करें काम साथ ही बुथ सेंटर पर जलपान की सुविधा रखा गया किसी तरह कोई परेशानी नहीं होना चाहिए बुजुर्ग महिला ओ को इसकी ध्यान सभी अपने अपने क्षेत्र में बीएलओ रखेंगे। साथ ही पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा इस बार नई तकनीक के साथ लातेहार पुलिस चुनाव करा रही है किसी तरह की सुरक्षा में चुक नहीं होगा इसकी पुरी तैयारी किया जा रहा है इस लिए पुरे लातेहार जिले में सुरक्षा को लेकर सभी थाना प्रभारी को लगा दिया गया है अपने अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा को मुस्तैद कर दिया गया है किसी तरह की कोई सुचना मिलने पर पब्लिक अपने नजदिक थाना को सुचना दे थाना प्रभारी त्वरित कार्रवाई करेगी । मौके पर बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज सीओ मनोज कुमार एसडीपीओ भरत राम थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार धीरज कुमार थाना प्रभारी छिपादोहर बेतला बीएलओ उमेश कुमार रजक अख्तर अंसारी रविंद्र कुमार पुर्व मुखीया संजय सिंह अजय कुमाल मंजू देवी बिफन सिंह रोकशाना बीबी सुनिता देवी पुजा देवी सुनिता देवी अशोक कुमार जितेंद्र सिंह राजेश कुमार के साथ साथ सैकड़ों महिला पुरूष मतदाता लोग रहे उपस्थित।ट
Our Visitor
0
3
9
1
0
7
Views Today : 8
Total views : 51157