spot_img
Homeप्रदेशबीआरपी सीआरपी मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित।

बीआरपी सीआरपी मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित।

अनामिका भारती।लोहरदगा:झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा के तत्वाधान में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने हेतु बीआरपी सीआरपी मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डाइट चीरी, लोहरदगा में किया गया।आज दिनाँक 30.11.2024 को दूसरे और अंतिम दिवस का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर दीनबंधु डे, अम्बिका शरण पांडेय, जीतेन्द्र मित्तल एवं डाइट की ललिता कुमारी के द्वारा दिया गया। सिनी के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर शिवचरण महतो, लोहरदगा प्रतिनिधि तरुण कुमार, सुष्मिता धान द्वारा भी प्रशिक्षण के दरम्यान जानकारी के साथ साथ आवश्यक सहयोग दी गई।सभी प्रखंडों के बीआरपी और सीआरपी को प्रशिक्षण पलाश मॉड्यूल के अनुसार दिया जा रहा है। जो यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देंगे। यह प्रशिक्षण “पलाश” प्रशिक्षण मॉड्यूल के आधार पर दिया जा रहा है।

आज के प्रशिक्षण चर्या में विद्यालय प्रबंध समिति के कार्य और दायित्व, नई शिक्षा नीति 2020, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और बाल अधिकार चाइल्ड राइट्स, पोक्सो एक्ट, बाल अधिकार अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, प्रोजेक्ट रेल, प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, प्रयास, लेखा संधारण आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।उपरोक्त प्रशिक्षण सीआरपी दीनबंधु डे, सीआरपी जीतेंद्र मित्तल और बीआरपी अम्बिका शरण पांडेय द्वारा विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दरम्यान प्रभाग प्रभारी अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनय बंधु कच्छप द्वारा बतलाया गया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण एक समय बद्ध कार्यक्रम है, जिसे माह दिसंबर, 2024 से जनवरी, 2025 तक पूर्ण किया जाना है।उक्त प्रशिक्षण में सिनी के तरुण कुमार द्वारा भी सभी प्रशिक्षुओं को विद्यालय प्रबंधन समिति से संबंधित जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया।प्रशिक्ष्णचार्य में प्रखंड अधीन सभी बीआरपी, सीआरपी उपस्थित रहे। जिनमें संजीव कुमार, संजय कुमार, बनवारी उरांव, सीमा शर्मा, नीलू गोयल, निधि गुप्ता, निशि कुमारी, इम्तियाज अहमद,जावेद अंसारी, धर्मेंद्र प्रसाद सोनी, उपेन्द्र नाथ ठाकुर, विकास जायसवाल सहित जिले के सभी बीआरपी, सीआरपी उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular