spot_img
Homeप्रदेशबीआरपी सीआरपी का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का...

बीआरपी सीआरपी का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का किया गया आयोजन।

अनामिका भारती।लोहरदगा:जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डाइट चीरी, लोहरदगा के तत्वावधान में जिले में कार्यरत सभी बीआरपी सीआरपी का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का आयोजन आज को डाइट कैंपस चीरी, कूड़ु में आयोजित किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय निरीक्षण या अनुश्रवण के क्रम में आने वाली कठिनाई और उसके निराकरण की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण चर्या के प्रशिक्षण सत्र के विषयगत जानकारी संकाय सदस्य विजय बैठा, रवि शंकर

कुमार, ललिता कुमारी और डाइट की उप प्राचार्या अमृता सिन्हा तथा सिनी के तरुण कुमार के द्वारा जानकारी और गतिविधियों का संचालन किया गया जिसमें विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रार्थना सभा, दीवारों पर विशेष टॉपिक पर चित्रकारी, दीवारों पर शैक्षणिक कोटेशन, विद्यालयों के संचालन की विशेष और

नियमित संचालन की प्रक्रिया, रेल प्रोजेक्ट, प्रोजक्ट इम्पैक्ट, हर्ष जोहार, प्रयास आदि कार्यक्रमों की सतत और गुणवत्तापूर्ण अनुश्रवण आदि सम्यक विषयों की गतिविधियां कराते हुए, लो कोस्ट एवं नो कोस्ट, एसएमसी की सक्रियता, चेतना सत्र की व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी गतिविधि के माध्यम से दी गई।आज के कार्यक्रम में जीतेन्द्र मित्तल, धर्मेंद्र सोनी, उपेंद्र ठाकुर,ओपन देवघरिया, संजय कुमार, संजीव कुमार, नीलू गोयल, निधि गुप्ता,अरुण साहू, दीनबंधु डे,सुशील रजक, अम्बिका शरण पांडेय,

नीति कुमारी, विजय कुमार, प्रीति अग्रवाल, श्याम सिंह, अनंत शर्मा, दीपक कुमार, पूर्णकाम,निशा प्रसाद, रिंकू साहू, सीमा शर्मा,अरविंद कुमार, हेमंत पांडेय, सुशील कुमार, वीरेन्द्र कुमार,विजय लोहरा, जावेद अंसारी, इम्तियाज अहमद, संयुक्ता देवी, राहुल कुमार, अभिमन्यु प्रसाद, अपोलो मंजकन एक्का, सुधीर तिग्गा, अनिशुल अंसारी, गौतम पांडेय,विजय प्रकाश, बेबी कुमारी, महावीर साहू, त्रिसंध्या प्रजापति, सरफराज अहमद, शैलेन्द्र कुमार, निशांत कुमार, साहवीर महतो सहित जिले के सभी बीआरपी सीआरपी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular