spot_img
Homeप्रदेशबिमरला में 31वाँ खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह की तैयारियां जोरों...

बिमरला में 31वाँ खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह की तैयारियां जोरों पर

गठित समिति में सहायक महाप्रबंधक किरण शंकर सिंह अध्यक्ष बने

।।संवाददाता:लोहरदगा:मिनरल्स एंड मिनिरल्स लिमिटेड द्वारा संचालित बीमरला बॉक्साइट माइन्स में 31वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 21 से 26 अक्टूबर 2024 तक समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। बिमरला में पर्यावरण सप्ताह एवं खनिज संरक्षण सप्ताह की सफलता को लेकर बैठक आयोजित कर टीम गठित की गई है। गठित टीम में सर्वसम्मति से बैठक के उपरांत सहायक महाप्रबंधक किरण शंकर सिंह अध्यक्ष, सहायक प्रबंधक चंद्रकांत दुबे सचिव, अनुज कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, प्रज्वल कुमार को सह सचिव, प्रचार एवं प्रसार अभय भारती को शामिल किए गए हैं।ज्ञातव्य हो कि भारतीय खान ब्यूरो, रांची प्रक्षेत्र द्वारा गठित टीम द्वारा खान क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाएगा।21वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह को लेकर तैयारियां जोरों पर है। पूरे सप्ताह के दौरान जन जागरूकता अभियान, पर्यावरणीय संरक्षण को लेकर रैली, स्लोगन लेखन, पेंटिंग, बच्चों के बीच पर्यावरणीय जागरूकता, खनन कर्मियों के बीच पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण की जानकारी देना एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन जागरूकता अभियान शामिल है। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कोर टीम के सदस्य के रूप में अभियंता धर्मेंद्र सिंह, फोरमैन नागेंद्र सिंह, सुजीत झा, कृष्णा कुमार शर्मा, अंकित तिवारी, रवि सिल्ली, रुपेश कुमार आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular