spot_img
Homeलाइफस्टाइलबिमरला में सीएसआर के तहत उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित।

बिमरला में सीएसआर के तहत उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित।

स्वयं सहायता समूहों के बीच किया गया दरी का वितरण।

अनामिका भारती।लोहरदगा:बिमरला खनन क्षेत्र में सीएसआर विभाग के नेतृत्व में उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूहों के बीच दरी का वितरण किया गया।कार्यक्रम में श्वेता उपाध्याय (लीड कलस्टर सीएसआर – बॉक्साइट),

नीरज कुमार, (प्रमुख सीएसआर) वरीय अधिकारीगण अनुपम बागची (हेड सेफ्टी, हिंडालको), अजय कुमार पाण्डेय (सेफ्टी हेड हिंडालको खान प्रभाग) व किरण शंकर सिंह (खान प्रबंधक, बिमरला, अन्य अधिकारीगण, ग्राम कोरले, बारांगपाट, घोड़ापत्थर के महिला समूहों की सदस्यगण मौजूद रहे।मौके पर अनुपम बागची ने सभी महिला समूहों के सदस्यों को समूह में जुड़कर आगे बढ़ने की सराहना की।

उन्होंने अपने घरों में भी सुरक्षित घरेलू उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी।सीएसआर विभाग की सहायक महाप्रबंधक श्वेता उपाध्याय ने स्वयं सहायता समूह के उपस्थित दीदियों को जुड़कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इसके लिए हिंडाल्को सीएसआर सदैव तत्पर है।

हिंडालको लोहरदगा सेफ्टी प्रमुख अजय पांडेय, लोहरदगा हिंडालको सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार, खान प्रबंधक किरण शंकर सिंह, राकेश तिवारी आदि ने अपने विचार प्रकट किए। तदोपरांत 10 महिला समूहों के बीच साप्ताहिक बैठक करने हेतु दरी का वितरण किया गया,

उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत अन्य गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर वितरण किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग के अभय भारती ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन चंद्रकांत दुबे ने किया।कार्यक्रम में अनुज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रज्ज्वल साहू, नागेंद्र सिंह एवं महिला समूहों के सदस्यगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular