spot_img
Homeप्रदेशबिजली सड़क आदि समस्याओं को लेकर सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के किसानों...

बिजली सड़क आदि समस्याओं को लेकर सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के किसानों ने की बैठक ।

सांसद आदर्श ग्राम चटुआग आठ साल के बाद भी बदहाली का बहा रहा आंसू

कई टोले के किसान, सड़क बिजली पानी समस्या से जूझ रहे हैं

17 फरवरी से किसान करेंगे जमीन समाधि सत्याग्रह

दो वर्ष से लगा रहे विद्युत कार्यालय का चक्कर नहीं हुआ समाधान

आकाश कुमार चंदवा। सांसद आदर्श ग्राम चटुआग में रविवार को किसानों ने बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि चतरा के पूर्व सांसद ने प्रखंड के कामता पंचायत की ग्राम चटुआग को वर्ष 2015 में सांसद आदर्श ग्राम घोषित कर इसे गोद लिया था। यह गांव प्रखंड कार्यालय से महज चार किलोमीटर दूरी पर है, सांसद आदर्श ग्राम चटुआग की समस्या पहले जहां खड़ी थी आज भी वहीं है, कई ऐसे टोले है जहां शुद्ध पेयजल, सड़क बिजली सुविधाएं भी दिखाई नहीं देती है, चटुआग गांव के किसान कई समस्याओं के बीच जीने को मजबूर हैं। बुनियादी सुविधाएं को लेकर कई बार साशन प्रसाशन का ध्यान खींचा गया आश्वासन भी मिला लेकिन नतीजा सिफर रहा, ग्रामीण आज भी विकास के नाम पर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। टोला पहना पानी, हठुला, कारी टोंगरी, ठुठी डुमर, लोहराई टोला, ननफुलिया टोला, पूरनपनियां, लोथराबर, सनेबोथवा, भेलवाही आदि टोले की करीब एक सौ अनुसूचित जन जाति के परिवार हैं जिसके घरों में बिजली के लिए न पॉल है न तार है अपने लकड़ी बल्ली के जुगाड़ के सहारे बिजली जला रहे हैं ईनके सभी घरों में कनेक्शन है बिजली मीटर लगा हुआ है, बिजली का बिल भी आती थी इस समय बिल माफी योजना के दायरे में है। कई ऐसे भी टोले हैं जहां आज भी चारपहिया वाहन एम्बुलेंस नहीं जा पाती है मरीज को अस्पताल ले जाने में काफी कठीनाई होती है, सड़क के अभाव में कभी कभी प्रसव घरपर ही हो जाती है, इस गांव में कहीं भी अच्छी पथ नहीं है। आदर्श ग्राम के दो स्कूल परहैया टोला और चटुआग में आने जाने के लिए अच्छी सड़क तक नहीं है, चिरोखाड़ स्कूल में न पानी है न शौचालय।

सांसद ने जब इस गांव को गोद लिया था उस समय गांव में विकास होने की उम्मीदें जगीं थी लेकिन गोद लिए गांव का हश्र ऐसा होगा किसी ने सोंचा नहीं था, फिर भी यहां आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं की आस लगाए बैठे हैं, इस ग्राम में नलजल योजना के तहत कई स्थानों पर टंकी लगा दिया गया है लेकिन आज भी पानी की सबसे बड़ी समस्या है, उसका फायदा ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। बैठक में समस्याओं को लेकर सांसद आदर्श ग्राम में 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, किसान सनिका मुंडा, जीदन टोपनो, माईकल हंश, लेचा गंझु, दिलू गंझु, नेमा परहैया, जीवन सांगा, अमृत सांगा, महादेव मुंडा, अंधरियस टोपनो, अनिल मुंडा, सावन हेरेंज, जोहन टोपनो, बेने टोपनो, परमेश्वर गंझु, बराई भेंगरा, सीमोन भेंगरा, जागो गंझु व अन्य शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular