टीपू खान बालूमाथ प्रखंड के सभी तेरहवो पंचायत में बारी-बारी से राज्य सरकार के निर्देश पर कल से सुशासन सप्ताह ( प्रशासन गांव की ओर) शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों लोगों की हर समस्या का आवेदन प्राप्त कर निदान करने का कोशिश किया जाएगा जिसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने पत्र जारी कर तारीखों की घोषणा की और बताया 19 दिसंबर 2024 को मूरपा,भगिया,20 को सेरेगड़ा, गणेशपुर,21 को बसिया और मारंगलोइया 22 को प्रखंड कार्यालय बालूमाथ,धांधू,23 को रजवार एवं मासियातू 24 को बालू,झाबर,चेताग में शिविर का आयोजन किया गया है।
इस दौरान उन्होंने मुखिया,पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव शिविर में सहयोग कर इसे सफल बनाएं और साथ ही साथ आम ग्रामीणों से अपील किया कि आप अपने समस्या को लेकर शिविर में पहुंचे सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना का लाभ आपको सीधा दिया जाएगा।
