टीपू खान बालूमाथ प्रखंड कार्यालय सभागार में नरेगा काम का को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत के मुखिया,पंचायत सेवक एवं भी एल ई आदि को दिया गया। यह प्रशिक्षण बीते 28 नवंबर 2024 से लेकर 30 नवंबर 2024 तक मास्टर ट्रेनर अमित बारला द्वारा दिया गया। ट्रेनिंग में मनरेगा आईडी कार्ड बनाना मास्टर रोल निर्गत करना एफटीओ करना मनरेगा से संबंधित पूरी कार्य को विस्तार पूर्वक बतलाया गया। इस संबंध में बीडियो सोमा उरांव से पूछे जाने पर उन्होंने बतलाया की आने वाले दिनों में नरेगा का सभी काम पंचायत में हो जिसके तैयारी विभाग के वरीय अधिकारी के दिशा निर्देश पर पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायत कर्मियों को मनरेगा काम का प्रशिक्ष पंचायत स्तर में दिया जा रहा है।
ताकि सभी कल्याणकारी योजना को क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो सके।इस दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष नेरश उरॉव,नीलिमा तिर्की,नेरश लोहरा,संध्या देवी,बिमला देवी,परमेश्वर उरॉव,भगवती कुंवर,सिलो देवी,पंचायत सचिव महेश मुंडा,ब्रजकिशोर यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।