spot_img
Homeप्रदेशबाबा मठ में धूमधाम से मनायी गयी गुरु गोविंद सिंह जी की...

बाबा मठ में धूमधाम से मनायी गयी गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती।

पुरोहित गोपाल पांडे के द्वारा पूजा ,पाठ, अरदास ,आरती के पश्चात कड़ाह प्रसाद का किया गया वितरण।

अनामिका भारती।लोहरदगा: साइडिंग पावरगंज स्थित बाबा गोविंद दास जी के मठ( बाबा मठ )में मंगलवार को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम पुरोहित गोपाल पांडे के द्वारा पूजा ,पाठ, अरदास ,आरती के पश्चात कडाह प्रसाद का वितरण किया गया। महिलाओं के द्वारा सुखमणि साहब एवं जपजी साहब का पाठ किया गया।उसके पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया ,जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए एवं भव्य भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।

गुरु गोविंद सिंह जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पुरोहित गोपाल पांडे ने कहा की गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म बिहार के पटना में हुआ था यह सिखों के दसवें गुरु थे और इन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की थी और देश धर्म की रक्षा हेतु अपने पूरे वंश का बलिदान दिया था उनके चार पुत्र ,माता जी एवं उनके पिताजी ने इस देश धर्म के वास्ते अपनी शहीदी दी थी, आज हम सबको इनके दिखाएं रास्ते पर चलने की जरूरत है। समाज के अगुवा एवं विभिन्न धार्मिक संगठनों के संरक्षक राजेंद्र खत्री ने कहा कि आज के दिन हम लोग बड़े उत्साह के साथ गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती मना रहे हैं

आने वाले वर्षों में इसे और भव्य रूप दिया जाएगा। निवर्तमान वार्ड पार्षद अविनाश कौर ने कहा की गुरु गोविंद सिंह जी के उपदेश थे कि कोई गरीब भूखा ना रहे, किसी के ऊपर जुल्म ना हो और सब अपने-अपने धर्म को अच्छी तरह मानते हुए चले ,जात पात का भेदभाव ना हो ,आज जरूरत है कि हम उनके दिखाएं रास्ते पर चले और समाज का कल्याण करें।

इस जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से कवलजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, अमृता कौर, संग्राम पृथ्वी चौहान, खोखन दा, आशुतोष पांडे, गुप्तेश्वर गुप्ता, राजेंद्र खत्री, सुबोध राय, राजू साहू, राजू गुप्ता, विजय साहू ,राजेश शर्मा, संजीव शर्मा ,सनी सिंह, पंकज शर्मा, हिमांशु केसरी, निशांत काँस्यकार ,प्रसनजीत घोष, रोहित ओझा, अरविंद कसेरा ,रामनाथ काँस्यकार, विनय सिंह, रोहित प्रजापति, संदीप भगत, राजू यादव, सतेंद्र शर्मा ,बेली दास, पूर्णिमा वर्मा, रंजना पुरी,रेखा सोनी ,रजनी सिंह, शीतल कौर ,नीलम जग्गी ,सुरेंद्र जग्गी, रिया जग्गी, महली साहू, बॉबी ,शशि भूषण सिंह ,दीपक सर्राफ, अनीता वर्मा ,प्रभजोत सिंह, कर्मन सिंह, सिमरत कौर सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular