अनामिका भारती।लोहरदगा : लोहरदगा बाबा मठ में नवयुवक संघ ने चादर चढ़ा कर पूजन किया |नवयुवक संघ देवी मंदिर पावरगंज के सरंक्षक रवि वर्मा के नेतृत्व में देवी मंदिर पावरगंज से ढ़ोल नागाड़े के साथ चादर फैला कर बाबा मठ स्थित गुरु गोबिंद दास महाराज की समाधी में विधि विधान से पूजा अर्चना कर बाबा की समाधी में चादर चढ़ा कर समर्पित किया और लोहरदगा जिला के सुख समृद्धि और आपसी सौहार्द शांति विकास हेतु पूजन किया गया |

ज्ञातव्य हो की नवयुवक संघ देवी मंदिर के बैनर तले वर्ष 2019 से लगातार देवी मंडप से गाजे बाजे बैंड के साथ शोभायात्रा निकाल कर बाबा मठ में गुरु गोबिंद दास की समाधी स्थल तक जाती है जिसमे सैकड़ो/हजारों लोहरदगा वासी भाग लेते है और पूजन कार्यक्रम में भाग लेते है
ऐसी मान्यता है की जो भी सच्चे ह्रदय मन से पवित्र होकर बाबा की पूजन करते है उनकी मनोकामना पूर्ण निश्चित होती ही है, हर शनिवार को भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाता है | इस अवसर पर रवि वर्मा, अमित वर्मा, विशाल वर्मा, अनूप वर्मा,श्याम वर्मा,निखिल, सुभम, निश्चय, वर्मा,अनिल, सुनील, पंकज, प्रज्वल, कुणाल, अलोक, राहुल, आकाश, सुशील, मंटूआदि उपस्थित थे |
