spot_img
Homeप्रदेशबाघा नवाटोली में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में समाजिक बैठक आयोजित।

बाघा नवाटोली में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में समाजिक बैठक आयोजित।

संवाददाता:लोहरदगा:सदर प्रखंड,बाघा पंचायत के ग्राम बाघा नवा टोली में ग्राम प्रधान बिरसा उरांव के अध्यक्षता समाजिक बैठक किया गया। जिसमें जल जंगल जमीन की सुरक्षा पर चर्चा की गई एवं हर महिने के 1 तरीक एवं 15 तरीक को ग्राम सभा की बैठक करने की सहमति ली गयी है।बैठक में ग्राम सभा सभी सदस्य शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular