अनामिका भारती।लोहरदगा:गुरुवार को बलदेव साहू महाविद्यालय, लोहरदगा में पूर्व प्राचार्य स्व गोस्सनर कूजूर की अकस्मात् मृत्यु पर काॅलेज में शोक सभा आयोजित की गई । इसमें काॅलेज के सारे प्राध्यापक और कर्मचारी शामिल हुए । सभी ने पूर्व प्राचार्य की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी l

इस सभा में काॅलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ संतोष शांडिल्य, डॉ सुमन कुजूर,डॉ अजीत कुमार गुप्ता, डॉ सुरेश प्रसाद, डॉ अजय नाथ शाहदेव, डॉ बुटन महली, प्रो आनंद मांझी, प्रो रोशन खलखो, प्रो अर्जुन लकड़ा, प्रो अंबीका प्रिया, प्रो सारोन सुरीन, प्रो सत्यनारायण उरांव, प्रो मुकेश कुमार यादव, सोनू कुमार बड़ाइक, प्रकाश कुमार सिंह, रत्नेश कुमार, सचिन उरांव, अमरदीप राम, अशोक उरांव, रोहित उरांव, मो दानिश,रोहण उरांव, नीखिल ,मनीष उरांव एवं अन्य शामिल थे ।