spot_img
Homeप्रदेशबरही दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुई समिति की बैठक।

बरही दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुई समिति की बैठक।

अनामिका भारती।लोहरदगा:नववर्ष को लेकर जिला के बरही गांव में जय श्री राम समिति की बैठक की गई। जिसमें बरही के सनातनी बंधुओ ने बहुत ही उत्साह के साथ नववर्ष में शामिल होने की बात कही। साथ ही नववर्ष के उपलक्ष्य में जिला में आगामी 30 /3/ 2025 दिन रविवार को जय श्री राम समिति जिला लोहरदगा द्वारा भव्य शोभायात्रा जागरण एवं भंडारे का आयोजन होना है, इस कार्यक्रम हेतु सभी जिला,प्रखंड , पंचायत एवं गांव के लोग शामिल होने के लिए अपनी-अपनी तैयारी में लग गये है।

मौके पर जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रदीप साहू, उपाध्यक्ष विनोद साहू ,रक्त संग्रह अध्यक्ष जीवनराज मेहता, संदीप साहू, रोहित कुमार महतो, नितेश कुमार, रामचरित महतो ,जयप्रकाश महतो, प्रेम कुमार साहू, महावीर प्रसाद साहू, सीताराम महतो, संदीप केसरी, राजन कुमार महतो, नरेश कुमार महतो, राजकुमार महतो, गोविंद वर्मा, रजनीकांत महतो, बंधन ठाकुर, रवि कुमार, संतोष साहू, दिवाकर कुमार, उदित महतो जयशंकर प्रसाद आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular