spot_img
Homeप्रदेशबरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायत में ज्ञान केन्द्र का जनप्रतिनिधियो ...

बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायत में ज्ञान केन्द्र का जनप्रतिनिधियो ने किया शुभारंभ।

बरवाडीह बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने कहा छात्र छात्राओं के लिए बेहतर अवसर है विद्यालय से घर आने के बाद ज्ञान केन्द्र में बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं ।

अख़्तर बेतला – लातेहार,, बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के नौ, पंचायत में ज्ञान केन्द्र का उद्घाटन किया गया ।

बरवाडीह पंचायत भवन मे मुखीया कालों देवी बेतला पंचायत सचिवालय में मुखीया मंजू देवी पोखरी कला पंचायत सचिवालय में मुखीया नितू देवी मंगरा पंचायत में मुखीया विपिन बिहारी सिंह के साथ सभी पंचायतों में जनप्रतिनिधि के द्वारा फिता काटकर शुभारंभ किया । मौके पर पोखरी कला उपमुखीया सुल्तान राजा मंसूर आलम शिक्षक सरिता कुजूर सोनी बेबी बेतला पंचायत के पंचायत सेवक संतोष उरांव आवास मित्र सह बीएलओ उमेश कुमार रजक बिनोद यादव संजय सिंह प्रमोद कुमार के साथ साथ छात्र छात्राएं रहे उपस्थित।

RELATED ARTICLES

Most Popular