अनामिका भारती।लोहरदगा:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बलदेव साहू महाविद्यालय में प्रोफेसर की नियुक्ति की मांग को लेकर कॉलेज अध्यक्ष पृथ्वी तमेड़ा की अध्यक्षता में महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आदित्य कुमार साहू ने कहा कि महाविद्यालय में प्रोफेसर की कमी के कारण छात्रों को पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आदित्य साहू ने कहा यदि प्रोफेसर की नियुक्ति जल्द से जल्द नहीं हुई तो बाध्य होकर आंदोलन करने में उतारू हो जायेगे। कॉलेज अध्यक्ष पृथ्वी तमेड़ा ने कहा कि कई बार छात्रों को बिना पढ़े ही कई विषयों की परीक्षा देनी पड़ती है जिससे छात्रों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। उनके नंबर कम आते हैं जिससे उच्चतर शिक्षा के लिए चाह कर भी वे अच्छे कॉलेजों में आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते ।
यह छात्रों के करियर के साथ खिलवाड़ है जिसपे सरकार और कॉलेज प्रबंधन को ध्यान देने की जरूरत है। यद्यपि समय समय पर अभाविप ने इसपर कॉलेज प्रबंधन का ध्यान भी आकृष्ट किया है लेकिन इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। मौके पर उपस्थित उपाध्यक्ष जानवी कंचन गोयल ,नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो, इकाई उपाध्यक्ष मंगल देव उरांव, प्रेरणा कुमारी ,आयुष कुमार मिंज,सुधीर उरांव, पूजा कुमारी, नैना कुमारी ,प्रियांशु साहू, पिंटू नायक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।