अनामिका भारती।लोहरदगा:प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस सर्वे को लेकर लोहरदगा जिला के सभी पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का आयोजन जिला प्रशासन के तत्वावधान में सभी योग्य लाभुक जिनका नाम आवास उपलब्ध कराने हेतु सूची में अंकित नहीं है

और वे आवास प्राप्त करने के योग्य हैं वैसे परिवार का नाम सर्वे में अंकित करने हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन नगर भवन लोहरदगा में किया गया उप विकास आयुक्त लोहरदगा दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के द्वारा इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा गया कि

वैसे व्यक्ति का नाम इस सर्वे में जरूर जोड़ा जाय जिन्हें आवास की अति आवश्यकता है। सभी जनप्रतिनिधि प्रतिदिन सर्वे में सभी योग्य व्यक्तियों का नाम जोड़ने के सहयोग करें तभी हमलोग का काम सफल हो पाएगा।

अब तक जिला में 7000 परिवारों का सर्वेक्षण संपन्न हो चुका है। उप विकास आयुक्त के द्वारा अबुवा आवास योजना के स्वीकृत लाभुकों को स्वयं ही ऐप के माध्यम से जियो टैग करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही आवास योजना

में जे एस एल पी एस के ग्राम संगठन से सहयोग और सभी आवास योजना के साथ पंचायत में साप्ताहिक बैठक आयोजित करने का निर्देश सभी पंचायस्तरीय कर्मियों को दिया गया। इस कार्यशाला में अध्यक्ष जिला परिषद के द्वारा सभी जन प्रतिनिधियों

यथा जिलापरिषद सदस्य, प्रमुख, सभी पंचायत स्तरीय सदस्य , सभी मुखिया को आवास प्लस सर्वे में सभी जरूरत मंद व्यक्तियों का नाम अवश्य जोड़ने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी स्थिति में जरूरतमंद व्यक्ति पक्का आवास से वंचित न रहे। कार्यशम में पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी आवास योजना के जिला समन्वयक कृष्ण कुमार गुप्ता के द्वारा जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण समन्वयक विजेंद्र कुमार, लेखापाल पूजा कुमारी सहित जिले के सभी जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य , मुखिया , आवास प्रभारी जनसेवक एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित रहे।
