spot_img
Homeप्रदेशपोस्टल बैलेट से मतदान के लिए सुविधा केंद्र निर्धारित, होम वोटिंग 03...

पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए सुविधा केंद्र निर्धारित, होम वोटिंग 03 नवंबर से।

अनामिका भारती :लोहरदगा:विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत निर्वाचन कार्य में संलग्न पदाधिकारियों/कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए सुविधा केंद्र निर्धारित कर दिये गये हैं। वहीं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा 03 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगी। जो पदाधिकारी व कर्मी विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 में निर्वाचन कार्यों में संलग्न है उनके लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट करने के लिए जिला में सुविधा केंद्र निर्धारित कर दिये गये हैं। ऐसे पदाधिकारी व कर्मी अपना वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से 03 नवंबर से 11 नवंबर 2024 तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के तक जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू लोहरदगा में बनाये गये तीन पोस्टल वोटिंग सेंटर में कर सकते हैं। एक सुविधा केंद्र पुलिस लाईन, लोहरदगा में भी रहेगा जहां तीन पोस्टल वोटिंग सेंटर बनाया गया है। पुलिस लाईन, लोहरदगा में भी निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मियों के लिए पोस्टल वैलेट के माध्यम से वोटिंग 03 से 11 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक होगी। मतदान कार्य में संलग्न पदाधिकारी व कर्मीगण के लिए प्रखण्ड कार्यालय,लोहरदगा (डिस्पैच सेंटर) में भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा होगी जहां 12 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से दोपहर 03 बजे तक वोटिंग होगी। यहाँ 02 पोस्टल वोटिंग सेंटर होंगे। एक अन्य पोस्टल वोटिंग सेंटर समाहरणालय लोहरदगा में भी बनाया गया है जहां 08 नवंबर से 10 नवंबर तक सुबह 09 बजे से शांम पांच बजे तक वोटिंग की सुविधा होगी।*होम वोटिंग 03 नवंबर से*85 वर्ष की उम्र से अधिक और दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक) मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा 03 से 07 नवंबर तक (फर्स्ट विजिट) तथा 09 नवंबर से 10 नवंबर (सेकंड विजिट) के बीच मिलेगी। यह वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक सभी प्रखण्डों में होगी। इसके लिए कुल 11 टीमें बनायी गयी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular