spot_img
Homeप्रदेशपाखर पंचायत, किस्को, लोहरदगा में उदयमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

पाखर पंचायत, किस्को, लोहरदगा में उदयमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

अनामिका भारती।लोहरदगा:सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, के स्थानीय कार्यालय एम.एस.एम.ई.-विकास कार्यालय, रांची ‌द्वारा दिनांक-28.02.2025 को प्रातः 11.00 बजे सलैया घोड़गिरवा, पाखर पंचायत, किस्को, लोहरदगा में उ‌द्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उ‌द्देश्य पाखर पंचायत, किस्को, लोहरदगा जिले के स्थानीय उदद्यमियों तथा भावी उदद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। कार्यक्रम में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं जानकारी प्राप्त किया। ज्योत्सना गुड़िया, सहायक निदेशक, एम.एस.एम.ई.-विकास कार्यालय, रांची ने कार्यक्रम में स्वागत संबोधन एवं मंच संचालन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ सम्मानित अतिथियों का स्वागत हरित पौध भेंट कर किया गया। उसके उपरांत मंचासीन अतिथियों रघुवर सिंह, महाप्रबंधक, जिला उ‌द्योग केन्द्र, लोहरदगा, नितिन कुमार, एलडीएम, बैंक ऑफ इंडिया, लोहरदगा, रुस्तम रोशन, सफल उद्यमी, झारखंड वेलफेयर डेवलपमेंट सोसायटी, लोहरदगा आदि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।ज्योत्सना गुड़िया, सहायक निदेशक, ने कार्यक्रम के उ‌द्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मंचासीन वक्ताओं से एमएसएमई के विकास हेतु भारत सरकार ‌द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं से वर्तमान समय की मांग के अनुसार उ‌द्यमी बनकर स्वयं एवं अन्य लोगों को अपने उ‌द्यम से जोड़ने की बात पर जोर दिया क्योंकि वर्तमान समय में नौकरियां सीमित हैं।रघुवर सिंह, महाप्रबंधक, जिला उ‌द्योग केन्द्र, लोहरदगा ने झारखंड सरकार द्वारा एमएसएमई उद्यमियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। नितिन कुमार, एलडीएम, बैंक ऑफ इंडिया, लोहरदगा ने सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं के तहत उपलब्ध ऋण सुविधाओं के बारे में, आवेदन की प्रक्रिया, सब्सिडी आदि के बारे में बताया एवं लोगों को उद्यम शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता के लिए बैंक शाखा से संपर्क करने एवं हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।रुस्तम रोशन, सफल उ‌द्यमी, झारखंड वेलफेयर डेवलपमेंट सोसायटी, लोहरदगा ने सभी प्रतिभागियों को स्वरोजगार की स्थापना हेतु प्रेरित किया तथा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अपने सफल उद्यमी बनने की कहानी तथा उसमें आई बाधाओं को सबके साथ साझा करते हुए हिम्मत से काम लेने की बात कही।

ज्योत्सना गुडिया, सहायक निदेशक ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उचित जवाब दिया, साथ ही उन्होंने भावी उ‌द्यमियों को एम. एस. एम. ई मंत्रालय की ओर से उपलब्ध योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाहन किया। अंत में प्रमोद कुमार, वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी, एम.एस.एम.ई.-विकास कार्यालय, रांची ने उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular