सहज़ाद आलम महुआडांड़ महुआड़ाड़ अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में वन क्षेत्र पदाधिकारी तरुण सिंह, प्रभारी अंचल निरीक्षक रघुवीर गंझू,एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक किया। बैठक में नेतरहाट में सड़क किनारे और वन भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे ने संम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए अवैध भूमी कि मापी कर तीन दिनों में अतिक्रमण हटाने कि बातें कही गयी ।

वही वन क्षेत्र पदाधिकारी तरुण कुमार सिंह ने बताया कि नेतरहाट क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर और वन भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। कई ग्रामीणों और व्यवसायियों ने इस भूमि पर अतिक्रमण कर होटल और अन्य निर्माण कार्य कर लिए हैं। वन विभाग ने ऐसे होटलों और अवैध कब्जों को चिन्हित कर उनके संचालकों को 10 दिनों के भीतर जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया है। बैठक में अतिक्रमण मुक्त अभियान शांतिपूर्ण तरीके से चलाएं जाने की बात कही गई।
बताया गया कि नेतरहाट थाना पुलिस प्रशासन, अंचल कार्यालय महुआडांड़ और वन विभाग की टीमें मिलकर काम करेंगी। रेंजर तरुण कुमार सिंह और अंचलाधिकारी संतोष बैठा को अतिक्रमण हटाने के दौरान कानूनी व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद न हो।अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे ने बताया की नेतरहाट में जल्द ही अवैध कब्जे हटाने का काम शुरू किया जाएगा। वन क्षेत्र को संरक्षित करने की दिशा में यह प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम है।