ब्यूरो चीफ़ अनामिका भारती लोहरदगा:जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा बुधवार को विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, रांची, झारखण्ड द्वारा संचालित 02 वीआर-एलईडी स्क्रीन युक्त प्रचार वाहनों को समाहरणालय परिसर, लोहरदगा से रवाना किया गया। उक्त वाहनों द्वारा 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र और 69-बिशुनपुर (अंश) विधानसभा क्षेत्र के उन क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा जिन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम रहा हो या जिन मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मतदान हुआ हो।उक्त वाहनों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड के स्तर से उपलब्ध कराये गये मतदाता जागरूकता से संबंधित कंटेंट प्रसारित किये जाएंगे। मौके पर पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी सीता पुष्पा, जिला जनसर्म्प्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक समेत अन्य उपस्थित थे।
Our Visitor
0
3
9
1
0
7
Views Today : 8
Total views : 51157