अनामिका भारती।लोहरदगा:नहाए खाए के साथ चैती छठ पूजा का अनुष्ठान प्रारंभ हो गया।

छठव्रतियों ने नदी तालाब में स्नान कर नहाए खाए की पूजा कर कद्दू भात खाकर छठ महा व्रत की उपवास की शुरुआत की।इस मौके पर बाजार में सूप दउरा की बिक्री हुई।

छठव्रतियों के द्वारा की जा रही इस अनुष्ठान की सुविधा के लिए छठ घाटों में सुविधा की व्यवस्था सामाजिक कार्यकर्ता कर रहे हैं तथा छठ घाटों की साफ सफाई भी की जा रही है।






