अनामिका भारती।लोहरदगा: जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में पूर्व छात्रों की एक बैठक हुई। जिसमें नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र समागम के साथ पूर्व छात्र संगठन का चुनाव किया गया ।इस चुनाव में कलिंदर उरांव अध्यक्ष, सागर वर्मा सचिव ,गुलाम जिलानी कार्यकारी अध्यक्ष और नेसार अंसारी कोषाध्यक्ष चुने गए। चुनाव के बाद संघ के सचिव सागर वर्मा ने कहा की नवोदय विद्यालय भारतवर्ष के लगभग सभी जिलों में 1986 से शुरू की गई थी। प्रत्येक वर्ष जिले के होनहार 80 विद्यार्थियों का चयन इस विद्यालय में होता है ।इस तरह लोहरदगा जिला में अभी तक लगभग 3000 विद्यार्थी यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं ,और इसी तरह पूरे देश में लाखों छात्र यहां से लाभान्वित होकर आज देश सेवा में लगे हैं। जिसमें पांच सांसद, लगभग 30 विधायक, सैकड़ो आईएएस एवं आईपीएस हैं, तथा विभिन्न उच्च पदों पर हजारों पूर्व छात्र अपनी सेवा दे रहे हैं। यह संगठन पूरे भारत में पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है और पूर्ववर्ती छात्रों का यह संगठन समाज सेवा के साथ-साथ अपने पूर्व छात्रों के जो देश सेवा एवं अन्य सेवा के कारण जिले से बाहर रह रहे।वैसे पूर्व छात्रों के परिवार के लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो उस परेशानी को दूर करने का कार्य करती है तथा किसी भी तरह की दिक्कत हो तो उसे दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इसका उद्देश्य पूर्व छात्रों को समाज से जोड़कर सामाजिक कार्यों करना भी है। लोहरदगा जिला में यह चुनाव पहली बार हुई है और संगठन का निर्माण का उद्देश्य लोहरदगा जिले में पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा जिले के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना एवं जो समाज हमें इतना कुछ दिया उस समाज के लिए कुछ कर गुजरना है।लोहरदगा जिला के लिए यह संगठन मिल का पत्थर साबित होगा।

यह संगठन लोहरदगा की आवाज बनेगा। परंतु राजनीति से दूर रहेगा। यह जाति धर्म से ऊपर उठकर समाज के हितों में कार्य करेगा ।अध्यक्ष कलिंदर उरांव ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्र पूरे देश के लगभग प्रत्येक गांव में है इस तरह लोहरदगा के भी सभी गांव में 5 से 10 की संख्या में मौजूद है उनको जोड़कर इस संगठन को मजबूत एवं सुदृढ़ बनाना है जिससे यह संगठन समाज के हित में कार्य कर सके और जो नवोदय विद्यालय हमें सुनहरा भविष्य दिया है। जो कुछ हमने विद्यालय से सीखा है।
उसे अब समाज को लौटाने का समय आ गया है। हम संगठित होकर समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम जिलानी ने कहा की जाति धर्म से ऊपर उठकर समाज का कार्य करना है। हर दबे कुचले का भला करना है। पहले हम संगठन को मजबूत कर लें ।अपने एक-एक लोगों को साथ में जोड़कर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे ।हम सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों में जिले को आगे ले जाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। तथा समाज में फैले विद्वेष को दूर कर सामाजिक सौहार्द लाने की हर संभव कोशिश करना है।