spot_img
Homeप्रदेशधान अधिप्राप्ति योजना का लाभ उठाएं किसान:वाघमारे प्रसाद कृष्ण।

धान अधिप्राप्ति योजना का लाभ उठाएं किसान:वाघमारे प्रसाद कृष्ण।

2400 रूपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करेगी सरकार।15 दिसंबर से प्रारंभ होगा धान अधिप्राप्ति का कार्य।

बिचौलियों को औने-पौने दाम में धान ना बेचकर धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही जमा करें अपना उपजाया धान।

अनामिका भारती।लोहरदगा:उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने लोहरदगा जिला के सभी किसान भाईयों से अपील करते हुए कहा है कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले, झारखण्ड सरकार के निदेशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हो रहा है।

इसके अंतर्गत इस वर्ष किसानों से क्रय किये जाने वाले धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रूपये प्रति क्विंटल की दर से एवं बोनस के रूप में 100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।

धान अधिप्राप्ति की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धान अधिप्राप्ति केंद्रों का चयन, राईस मिलों का चयन, अधिप्राप्ति केंद्रों पर आवश्यक उपकरणों का अधिष्ठापन, अधिप्राप्ति केंद्रों पर मानव बलों की प्रतिनियुक्ति का कार्य किया जा चुका है।

जो भी किसान अपना धान विक्रय करना चाहते हैं वे खुले बाजार या बिचौलिये को ना देकर अपना धान सिर्फ अपने क्षेत्र के नजदीकी धान अधिप्राप्ति केंद्र या एफपीओ पर ही विक्रय करें।

सभी किसान धान अधिप्राप्ति योजना का भरपूर लाभ उठाएं। धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर 15 दिसंबर 2024 से साधारण किस्म का धान न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रूपये प्रति क्विंटल एवं बोनस की राशि 100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से राज्य सरकार क्रय करेगी।

वहीं ग्रेड ए किस्म की धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रूपये प्रति क्विंटल एवं बोनस की राशि 100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को राज्य सरकार भुगतान करेगी।

जिला में दो एफपीओ एवं 21 धान अधिप्राप्ति केंद्र।जिला में धान क्रय के लिए दो किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) एवं 21 धान अधिप्राप्ति केंद्र (लैम्पस) का चयन किया गया है। इनमें लोहरदगा सदर प्रखण्ड में हेसल लैम्पस लि0, निंगनी लैम्पस लि0, मन्हो लैम्पस लि0, कुडू प्रखण्ड में कोलसिमरी लैम्पस लि0, ककरगढ़ लैम्पस लि0, कुडू लैम्पस लि0, लावागाई लैम्पस लि0, चंदलासो लैम्पस लि0

, किस्को प्रखण्ड में किस्को लैम्पस लि0, अरैया लैम्पस लि0, हेसापीड़ी लैम्पस लि0, खरकी लैम्पस लि0, जोड़ा सखुआ एफपीओ, सेन्हा प्रखण्ड में सेन्हा लैम्पस लि0, बुटी लैम्पस लि0, अलौदी लैम्पस लि0, सुखसंपदा एफपीओ, बदला लैम्पस लि0, कैरो प्रखण्ड में सढ़ाबे लैम्पस लि0, हनहट लैम्पस लि0 और भण्डरा प्रखण्ड में भौरो लैम्पस लि0 शामिल हैं। सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों में पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular