spot_img
Homeप्रदेशदेश में बेरोज़गारी की मार के बीच युवाओं ने बदला ट्रेंड,

देश में बेरोज़गारी की मार के बीच युवाओं ने बदला ट्रेंड,

एमटेक से लेकर दसवीं फेल तक लगाने लगे हैं पकौड़े और चाय का ठेला ।

मार्केट में आया CBSC 10th फेल चायवाला, लोगों ने किया जमकर ट्रोल! छलकी पीड़ा , कहा : ‘पढ़ लेता तो ठेला न लगाना पड़ता

लखनऊ :सोशल मीडिया पर लोग अटेंशन पाने के लिए न जाने क्या- क्या करते हैं. कोई अजीबोगरीब डांस स्टेप्स करके लोगों का ध्यान खींचता है तो कोई ऐसा भी होता है, जो अपने टैलेंट से लोगों को खुद को देखने पर मजबूर कर देता है. आज हम आपको इन सबसे अलग एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसमें एक लड़का अपनी नाकामयाबी को ही अपनी कामयाबी का रास्ता बना रहा है.आजकल लोग अच्छी-भली नौकरियां छोड़कर चाय-समोसे का ठेला लगा रहे हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सूट-बूट में लड़का चाय बेच रहा है और अपनी दुकान का नाम उसने CBSE 10th Fail Chaiwala रखा है. जितना यूनिक ये नाम है, उतने ही यूनिक लोगों ने इसके वीडियो पर कमेंट किए हैं.दसवीं फेल चायवाले का ठेलावायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सूट-बूट में सजा हुआ लड़का चाय के ठेले पर खड़ा है. उसने अच्छा सेटअप लगा रखा है और चूल्हे पर चाय चढ़ा रखी है. चाय उबालते हुए लड़का उसे छान रहा है और उसे बेच रहा है. उसने अपनी इस दुकान का नाम भी CBSE 10th Fail Chaiwala रखा है. लोग लड़के के कपड़ों और उसकी पढ़ाई को लेकर उसे ट्रोल करने लगे.

15 साल से एक सी ज़िंदगी

जीता है शख्स, न खाना बदलता है न कपड़े, फिक्स है रूटीन!‘पढ़ लेते तो ठेला नहीं लगाते’वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम lucknowi_sallu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 7 दिन पहले ही पोस्ट किया गया है लेकिन अब तक इसे 60 लाख लोग देख चुके हैं जबकि 2 लाख से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने दिलचस्प बातें कही हैं. एक यूज़र ने लिखा- अगर पढ़ लेते तो ठेला नहीं लगाते. एक अन्य यूज़र ने लिखा- अब सब चायवाले ही बन रहे हैं. एक यूज़र ने तो यहां तक कह दिया कि सीबीएसई की ये बेइज्ज़ती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular