spot_img
Homeप्रदेशदेवनद दामोदर छठ पूजा समिति, चंदवा की बैठक संपन्न।

देवनद दामोदर छठ पूजा समिति, चंदवा की बैठक संपन्न।

बैठक में समिति के निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन आज सर्वसम्मति से किया गया।

आकाश कुमार चंदवा देवनद दामोदर छठ पूजा समिति, चंदवा बैठक में समिति के निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन आज सर्वसम्मति से किया गया। अध्यक्ष मनु कुमार गुप्ता, सचिव मुकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष केतन गुप्ता , अंकित तिवारी, मनीष गुप्ता, आर .एन. पांडेय, कोषाध्यक्ष पवन वैद्य सह सचिव किशोर गिनोडिया विकास मित्तल ,संटु गुप्ता, अमित कुमार साहू

रोशन कुमार,सह कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार चौधरी, प्रमोद गिरी सदस्य अनिकेत भास्कर, पवन कुमार, मिथिलेश कुमार, अंकित कुमार, राजन कुमार, सचिन सोनी, गणेश प्रसाद,संजय यादव, शंभू कुमार, आलोक कुमार, विकास साहू, गुड्डू सिंह, राकेश सिंह, जयप्रकाश गिरी, सकिनद्र मुंडा, श्यामनंद पासवान, प्रशांत सिंह, भास्कर आनंद, भोला साहू, नितिन कुमार ऊर्फ ( बंगाली ), अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, प्रशांत साहू, इंद्रजीत साह उर्फ बंटी, विशाल उपाध्याय, आकाश कुमार, मनरखन नायक,संरक्षक धीरज साहू पूर्व राज्यसभा सांसद रंजीत कुमार गुप्ता, सत्येंद्र यादव, रामयश पाठक, अरविंद सिंह, रवि कुमर डे, निर्मल भारती, शशिकांत मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, रामप्रवेश यादव, माखन चौरसियाआज की बैठक में उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से निम्नलिखित बाते पारित की गई लुकुया मोड से नदी तक लाइट की व्यवस्था की जाएगी। ⁠देवीमंडप से रोड तक लाइट की व्यस्था समिति द्वारा की जाएगी। ⁠छठ के सुबह पीपल नीचे से लेकर घाट तक सफाई की व्यस्था का निर्णय लिया गया। ⁠सड़कों तक जल छिड़काव, गंगा आरती, ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा भक्ति गीतों का वादन, फल वितरण, समेत जो व्यवस्थाएँ अन्य समितियों से छूट रही है वैसी चीजों को चिन्हित कर के उनकी व्यस्था करने का निर्णय किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular