टीपू खान
बालूमाथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परमें बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय से मासियातू गांव के दिव्यांग वृद्ध को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ के मासियातू गांव निवासी वृद्ध अब्दुल बासिद उम्र 65 वर्ष को ट्राई साइकिल देते हुए विभाग के श्रीबंत कुमार,ने कहा की आवेदन द्वारा कार्यालय में आवेदन दिया गया था जिसके आधार पर वरिए पदाधिकारी के आदेशानुसार विभाग द्वारा ट्राइ साईकिल दिया जा रहा है प्रधान लेखाकार राजीव रंजन ने कहा कि सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है वृद्धओ के बीच वितरण करने सेव वृद्ध को सुविधा मिलती है।इस मौके पर समाजसेवी मुनाजिर हुसैन,कुदूस अंसारी के अलावा कई लोग मौजूद रहे।
