अनामिका भारती।लोहरदगा/कुडू: जिले के कुडू प्रखंड स्थित चंदलासो डिवाइन पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं के बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित कर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में विद्यालय के बच्चों के द्वारा तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और साथ ही स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा दसवीं क्लास के छात्रों को लेकर उन्हें मार्गदर्शन दिया। साथ ही 10 वीं के छात्रों को स्मृति चिन्ह देखकर शुभकामनाएं दिया गया। साथ ही आठवीं के विधार्थियों के द्वारा उपहार दिया गया ।

इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर ज्ञान गंगा सिंह के द्वारा बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये बच्चे इस विद्यालय में 13 वर्ष पहले विद्यालय में नामांकन लिए थे उस समय ये सभी छात्र रोते हुए विद्यालय आए थे और आज भी ऐसा लग रहा हैकि आज भी बच्चों को रोते हुए विदा करना पड़ रहा है। बच्चों को विद्यालय की ओर से एवं कक्षा 8 के विद्यार्थियों के द्वारा कक्षा 10 के विद्यार्थियों को उपहार देकर विदा किया गया ।

और दसवीं के छात्र-छात्राओं ने भी अपने स्कूली जीवन के अनुभव को साझा किया। साथ ही जूनियर साथियों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जर्नलिस्ट अभिषेक कुमार, शाइन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर माजिद आलम,आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आमीन अंसारी, जिला ताइक्वांडो कोच अरविंद यादव, डिवाइन बाराडीह के डायरेक्टर आनंदीप सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका रेशमी के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका रश्मि, सुनीता, अजीत , सुनीता देवी, विद्या, , पिंकी , सुलेखा सिंह, चांदनी , अश्रिता, मनीषा एवं भावना रानी, शमीमा , अजित कुमार, जयमुनी , चांदनी, जावेद , सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे

।