spot_img
Homeप्रदेशठगी पीड़ित जमाकर्ता अभिकर्ता परिवार की लोहरदगा कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक।

ठगी पीड़ित जमाकर्ता अभिकर्ता परिवार की लोहरदगा कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक।

अनामिका भारती।लोहरदगा: शुक्रवार को ठगी पीड़ित जमाकर्ता अभिकर्ता परिवार लोहरदगा कार्यालय में समीक्षा बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने किया। 1 सितंबर 2024 से असहयोग आंदोलन का समीक्षा किया गया।

जिसमें झारखंड सरकार वित्त विभाग के द्वारा ठगी पीड़ित जमाकर्ता अभिकर्ता परिवार को पत्र निर्गत किया गया है और उपायुक्त लोहरदगा को पत्र निर्गत किया गया है कि भुगतान से संबंधित आवेदन पर शुद्धिकरण करते हुए झारखंड वित्तीय विभाग को सूचनार्थ किया जाए।

उपायुक्त महोदय से इस संबंध में दिनांक 9/12/2024 दिन सोमवार को मुलाकात करके पत्र से संबंधित वार्ता किया जाएगा । बैठक में उपस्थित लोग पवन तिग्गा ,सुकरू उरांव, शशि नंदन भगत ,इलिशबा मिंज, तारा देवी ,सरस्वती देवी ,मुन्ना उरांव, बुद्धदेव उरांव ,खेदु उरांव

,बोधन उरांव ,सुरेश चंद्र साहू, विमल मिंज,लैलीन एक्का ,हीरामणि कुमारी शामिल देवी ,रूपा उरांव, सीतामुनी उरांव ,बिररी उरांव, सुषमा देवी,समीना खातून ,विजय उरांव, विश्वजीत उरांव ,हीरू उरांव ,महेंद्र उरांव ,बैजनाथ महतो ,बजरंग साहू, बरसी देवी ,बिरस देवी, दिला उरांव, पप्पू महतो ,शंकर उरांव आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular