रांची 18 अक्टूबर. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड की पहचान और इसके सम्मान के साथ गहराई से राजकीय और ऐतिहासिक मुड़मा जतरा मेला जुड़ा है. उन्होंने कहा कि इसकी प्रतिष्ठा और प्रसिद्धि को निरंतर विस्तार देना झारखण्ड के हरेक व्यक्ति की जिम्मेदारी है. श्रीमती तिर्की ने कहा कि झारखण्ड के आदिवासियों की आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक चेतना के लिए मुड़मा जतरा मेला जैसी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाता आ रहा है वैसी भूमिका का निर्वहन अन्य किसी माध्यम के द्वारा संभव ही नहीं है.आज राजधानी के मांडर प्रखण्ड के मुड़मा में आयोजित राजकीय मुड़मा जतरा मेला के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्रीमती तिर्की ने कहा कि हेमंत सरकार मुड़मा जतरा में आनेवाले श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों को और भी सुविधायें देने के लिये प्रतिबद्ध है और पुनः चुनाव जीतने के बाद सरकार और भी दृढ़ संकल्पित होकर झारखण्ड के विकास और यहाँ के लोगों की ख़ुशहाली में जुटेगी.
राजकीय मुड़मा जतरा मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई मांडर की विधायक