सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं कार्यरत शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मी उक्त अवधि में नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित रहते हुए विद्यालयी कार्य का सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।
अनामिका भारती।लोहरदगा:सरकार के संयुक्त सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड, रांची द्वारा जारी आदेश व उपायुक्त लोहरदगा के निदेशानुसार शीत लहर को देखते हुए अत्याधिक ठंड पड़ने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर वैसी स्थिति में शीत लहर के प्रकोप के कारण दिनांक 07.01.2025 से 13.01.2025 तक राज्य के सभी कोटि के सरकारी उच्च / मध्य / प्राथमिक विद्यालय एवं सभी निजी विद्यालय के कक्षा केजी से कक्षा आठवीं तक पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही वर्ग 9 से 12 की सभी कक्षाएं और सभी तरह की आवासीय विद्यालय पूर्ववत संचालित रहेंगे।साथ में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कोटि के सरकारी उच्च/मध्य / प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं कार्यरत शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मी उक्त अवधि में नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित रहते हुए विद्यालयी कार्य का सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।