spot_img
Homeप्रदेशजिले के शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से...

जिले के शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चंदवा प्रखंड में निकाली गई डेमोक्रेसी रैली

स्वीप कार्यक्रम के तहत गुब्बारे उड़ाकर लोगों के बीच मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया..

आकाश कुमार लातेहार चंदवाविधानसभा आम निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत आज चंदवा प्रखंड कार्यालय से डेमोक्रेसी रैली को उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।डेमोक्रेसी रैली उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री सुरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। डेमोक्रेसी रैली के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी, छात्र-छात्राओं ने “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”, “उम्र 18 पूरी हैं वोट देना जरूरी हैं” आदि नारे लगाए। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया।

इस डेमोक्रेसी रैली का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। हम सभी को अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त भारत के निर्माण में भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त ने सभी को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी अपने आस पड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें।इस दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा गुब्बारे उड़ाकर लोगों के बीच मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। 13 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान में सहभागिता के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया।मतदाता जागरुकता अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय, चंदवा से डेमोक्रेसी रैली निकाली गई।

इस बृहद आयोजन में विभिन्न चौक–चौराहे से होते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए डेमोक्रेसी रैली का समापन खेल स्टेडियम, चंदवा में किया गया। डेमोक्रेसी रैली में जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी, स्कूली छात्र छात्राएं, एनसीसी के कैडेट, इत्यादि की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार श्री अजय कुमार रजक, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री अनिल मिंज, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेंब्रम, जिला खेल पदाधिकारी श्री संजीत कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री संतोष कुमार एवं भारी संख्या में भीड़ उपस्थित थे।)

RELATED ARTICLES

Most Popular