spot_img
Homeप्रदेशजिला स्तरीय रबी कर्मशाला आयोजित। रबी मौसम में बीज की बुआई से...

जिला स्तरीय रबी कर्मशाला आयोजित। रबी मौसम में बीज की बुआई से लेकर कटाई तक की दी गई तकनीकी जानकारी ।

अनामिका भारती।लोहरदगा: 12 दिसंबर 2024 को जिला कृषि कार्यालय प्रांगण, लोहरदगा में जिला स्तरीय रबी कर्मशाला 2024 का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक बीटीएम एटीएम लैम्प्स के प्रतिनिधि, ज़िला सलाहकार समिति सदस्य,एफपीओ की प्रतिनिधि ने कर्मशाला में भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला परिषद महोदय एवं उप विकास आयुक्त महोदय उपस्थित रहे कृषि एवं सम्बन्ध विभाग के जिला पदाधिकारी द्वारा मंच साझा किया गया जिसमें जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भूमि सरक्षण पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं कृषि विज्ञान केंद्र किस्को के वैज्ञानिक उपस्तिथ रहे

. मुख्य अतिथियों के द्वारा रबी मौसम में बीज की बुवाई से लेकर कटाई तक की तकनीकी जानकारी इस मंच के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया उनके द्वारा किसानों का आमदनी दुगनी करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है जिसमें सूक्ष्म सिंचाई मुख्य भूमिका में है साथ ही समूह में खेती हेतु कृषक कंपनी गठित कर योजना बनाते हुए खेती करने सलाह दिया गया, एलडीएम द्वारा केसीसी लोन के ऊपर गहन जानकारी दी गई, गव्य विकास योजना के संबंधित जानकारी, कृषि वैज्ञानिक के द्वारा मृदा स्वास्थ्य के ऊपर में जानकारी, डीडीएम नाबार्ड द्वारा महिला मंडल और कोऑपरेटिव के रूप में खेती करने की

जानकारी, मत्स्य विभाग के द्वारा मत्स्य पालन संबंधित प्रशिक्षण मत्स्य आहार की योजना मत्स्य बीज उत्पादन पर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी, जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा फसल सुरक्षा योजना के बारे में रबी मौसम उत्पादित फसलों मैं रोगों से सुरक्षा हेतु जानकारी दी गई. साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा विभाग से संचालित सभी योजनाओ के बारे में बताया गया जिसमें 50% अनुदान पर बीज का वितरण लैंप्स के माध्यम से कराया जा रहा है एवं आशा किया जा रहा है कि इस वर्ष 80% में गेहूं का अच्छादन होने का अनुमान है. फसल विस्तार योजना अंतर्गत भी प्रत्यक्षण कार्यक्रम है जिसमें रबी बीज का वितरण किया जा रहा है इसे क्लस्टर में प्रत्यक्षण के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा, पीडीएमसी योजना अंतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर खेतों में सिस्टम का अधिष्ठापन किया जा रहा है,

एनएफएसएम,टीआरएफए योजना अंतर्गत रबी बीज का वितरण फसल प्रत्यक्षण के रूप में किया जा रहा है आत्मा कार्यक्रम अंतर्गत तकनीकी खेती के बारे में प्रचार प्रसार किया जाता है फसल सुरक्षा योजना अंतर्गत फसल संबंधित कीट व्याधि के बारे में जानकारी दी जाती है स्वस्थ विश्व का चुनाव बीज उपचार खेतों में ठंड के समय नवमी बनाए रखना प्रारंभिक बचाव हेतु फंगीसाइड का उपयोग सूक्ष्म पोषक तत्व का उपयोग इन सब की जानकारी दी गई.इस कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय मुनेश्वर सिंह ग्राम खर्चा प्रखंड किस्को जो किसान मित्र के रूप में हमारे कृषि परिवार के साथ लंबे समय से जुड़े हुए थे उनका दिनांक 11 दिसंबर को आकस्मिक निधन हुआ है दिवंगत आत्मा के लिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी के द्वारा 2 मिनट का मौनधारण रखा एवम् श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके शोकाकुल परिवार के साथ हमारा कृषि परिवार हमेशा सहानुभूति और सहयोग के साथ परिवार तत्पर रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular